रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
Naugachia: कदवा में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के बीच वहां के ग्रामीणों की मनमानी रवैया सामने आई है. जहां आदर्श उच्च विद्यालय कदवा के दक्षिणी छोर से लेकर मिलन चौक तक सड़क के पूर्वी लेन के करीब तीन सौ मीटर के दायरे में, बारिश की पानी बहाव को लेकर बनाए गए नालियों को ग्रामीणों ने बंद कर रखा है. जहां बारिश की जलजमाव से फोरलेन सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. जलजमाव से आधी सड़क संकरी हो जाने से छोटे-बड़े वाहनों व अन्य राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उक्त स्थानों पर आवागमन करने के दौरान कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. वहीं अधिकांश नालियों को ग्रामीणों द्वारा बंद कर दिए जाने के कारण एक-दो नालियों से होकर बारिश के पानी की तेज बहाव बहाव होती है. जिसके दबाव बढ़ने से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ गोला टोला समीप पश्चिमी व मिलन चौक समीप पूर्वी लेन में सड़क की नीचे से मिट्टी कटाव हो रही है. ज्ञात हो कि बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ निर्माण में सड़क की दोनों बगल करीब 40 फीट अतिरिक्त भूमि सरकार के द्वारा अधिग्रहण की गई है.
बावजूद स्थानीय लोग मनमानी तरीके से अपने निजी स्वार्थों में नालियों को बंद कर विभिन्न समस्याओं को उत्पन्न कर रही है. बोड़वा टोला के ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग संबंधित विभाग से कर रहे हैं.