रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के मीलटोला में, दो युवकों के गुटों बीच मोबाइल से फोटो खींच लेने की बात को लेकर एक युवक को लोहे की रॉड से मार कर जख्मी कर दिया है. ज़ख्मी युवक मीलटोला निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र संजीव कुमार सुमन है. जिसके माथे पर गंभीर चोट लगी है. इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया आए संजीव ने बताया कि वह मीलटोला के बगीचे में बैठा था. जहां संजीव को लगा कि वहीं दुसरे युवक के टीम में से एक युवक ने उसके फोटो खींच रहा है. इस दौरान संजीव ने फोटो खींच रहे युवक की मोबाइल लेकर चेक किया तो उसके फोटो मोबाइल में नहीं थे.
उसके बाद मोबाइल दे दिया. ज़ख्मी संजीव ने बताया कि- कुछ देर बाद मील टोला निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र होरील कुमार उर्फ कमल कुमार, रूपेश कुमार के साथ तीन अन्य युवक मेरे घर पर आया और यह कहते हुए लोहे की रॉड से मेरे सर पर प्रहार कर दिया कि जब तुम्हारा फोटो नहीं खींचा गया था तो तुम मोबाइल क्यों लिय था? मारपीट करते देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया. वहीं जख्मी युवक संजीव कुमार सुमन को नवगछिया अस्पताल में इलाज करा बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.