रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा में इन दिनों मनचले बाइक सवारों का बोलबाला हो गया है. वह जब जो चाहता है वही कर बैठता है. चाहे वह नशे की हालत में हो या स्मैक, गांजे, व शराब की कारोबारी करता हो. इसी फिराक में आज बाजार निवासी एक बाइक सवार द्वारा 60 वर्षीय वृद्ध रामलाल गुप्ता को वहां के लफंगों जोरदार ठोकर मार दिया है. परिजनों की मानें तो राम विलासलाल गुप्ता की नाज़ुक स्थिति बनी हुई है.
बाइक से ठोकर मारने के बाद उसके नाक, कान व मुंह से खून बह रहे हैं. जिससे उसकी नाज़ुक स्थिति बनी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों बता रहे हैं कि बाइक सवार निवासी गिरधर लाल गुप्ता के बेटे शुभम कुमार गु है. देर रात ज़ख्मी वृद्ध के परिजन राम विलास लाल गुप्ता के इलाज में लगे हुए थे।