NAUGACHIA: नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के जानकी बहियार के गंगा धार में डूबने से आज एक किशोरी की मौत हो गई. मृतका थाना क्षेत्र अंतर्गत करारी तिनटंगा के बालू टोला अजमाबाद निवासी पवन यादव की 12 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी है. बताया जा रहा है कि- मुस्कान अपने घर से जानकी बहियार में स्थित बासा जा रही थी.
जहां गंगा धार होकर पार करने के दौरान अथाह पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई. वहीं मुस्कान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल थे. घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.