IMG 20220908 WA0169

Naugachia: रंगरा पुलिस ने ऑटो पर लदी 648 बोतल विदेशी शराब किया बरामद, चालक भागने हुआ सफल

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: रंगरा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष महताब खान ने चेक पोस्ट के एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वहां एक टेंपो पर लदी 648 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि- एक ट्राली वाली टेंपो जो कुर्सेला की ओर से रंगरा की तरफ आ रहे थे. जहां रंगरा थानाध्यक्ष के द्वारा देर रात को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को देख एक टेंपो को रोक कर उसके चालक को भागते देखा गया.

जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंपो की तलाशी ली तो, उसमें से 648 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसमें 180 एमएल के 384, 375 एमएल के 192 व 750 एमएल के 72 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. गोपालपुर (रंगरा थाना) कांड संख्या- 456/22 दिनांक-08.09.2022 धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम 2018 के अंतर्गत कांड दर्ज कर गाड़ी मालिकों का पता लगाया जा रहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *