रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के गार्ड पुरुषोत्तम कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वही साजन कुमार नामक युवक को चाकू मारकर अपराधियों के द्वारा गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वही डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाकर जांच की जा रही है। घटना को लेकर अभी कोई कुछ बात नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर गार्ड और युवक के साथ घटना क्यों घटित हुई। मृतक गार्ड बांका के रजौन का रहने वाला था।
वही घायल युवक भी रजौन का ही रहने वाला बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इलाके में पुलिस की मुस्तैदी नहीं रहने के कारण आए दिन इलाके में अपराधियों का लगातार जमावड़ा लगता है। वही इलाके में शराब तस्करों के लगातार आने जाने की बात दबे जुबान है मोहल्ले के लोग करते दिखे।