रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: शिक्षक दिवस के अवसर पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा सोमवार को बिहपुर रेलवे मैदान पर खेल प्रशिक्षक(गुरु) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया गया. जहां अंतराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार, अमन कुमार, अविनाश कुमार, मुकुल कुमार, सूरज कुमार, आशीष कुमार, गुलशन कुमार, पुष्कर कुमार, अमित कुमार, मो0 सेफ अली, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार घनश्याम कुमार, आदित्य राज, बिट्टू कुमार.
रवि राहुल कुमार आदि ने किया. मौके पर सभी खिलाड़ियों ने कहा कि ज्ञानदेव कुमार विगत ग्यारह वर्षों में बॉल बैडमिंटन खेल को काफी ऊपर तक पहुँचया है. इसका फल है कि इस खेल को राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ी पहुँच रहे है. इसके कुशल प्रशिक्षण में खिलाड़ी अपने जिले व राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं.