रिपोर्ट -मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर भागलपुर जिला जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला महासचिव अजीत कुमार, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष बबलू यादव, जाप कार्यकर्ता टिंकू यादव के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने आज इस्माइलपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. जहां भ्रमण के दौरान इलाके के बाढ़ पीड़ितों से मिले.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि- भ्रमण के दौरान पता चला है कि- अभी तक यहां पर सरकार द्वारा किसी प्रकार की राहत सामग्री वितरण नहीं किया गया है. शिष्टमंडल ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि अगर जल्द से सरकार राहत कार्य की व्यवस्था नहीं करते हैं तो, पार्टी कार्यकर्ता पप्पू यादव से आग्रह करेगी कि पार्टी फंड से राहत वितरण सामग्री उपलब्ध कराया जाए.
जाप के शिष्टमंडल ने वहां के सीओ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि अगर जल्द राहत सामग्रियों की वितरण नहीं करायी जाती है तो, पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, जिला जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला महासचिव अजीत कुमार प्रखंड अध्यक्ष डब्लू यादव, प्रखंड सचिव टिंकू यादव, शैलेंद्र, पियुस व संजय के साथ अन्य जाप कार्यकर्ता मौजूद थे.