रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव निवासी मिथिलेश कुमार मंडल की पत्नी सीता देवी मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गई.
अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया इलाज कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि- मोटरसाइकिल पर सीता बैठ कर जा रही थी. चालक द्वारा एकाएक ब्रैक लगाने के बाद वह गिर गई. जहां चोट लगने के बाद बेसूध हो गई है. इलाज के बाद देर शाम सीता की स्थिति ठीक बताया जा रहा था.