रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: खेलदिवस के मौके पर नवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार सांयोजन में बिहपुर प्रखंड के रेलवे मैदान पर हरसाल की तरह इस बार भी बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दिया. साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पुअनि आशुतोष कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह, हवलदार मनोज कुमार, द कंप्रेहेसिंव क्लासेस के शिक्षक पंकज कुमार, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी व बिनोद भगत आदि द्वारा एक अंतराष्ट्रीय अंकित कुमार शर्मा व 15 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया है.
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने खिलाड़ियों को इस अवसर पर 15 खिलाड़कियों को बाल उपलब्ध करा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। थानाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से कहा कि मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ उनके राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें और उसे अपने जीवन का प्रेरणा बना लें.
सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों में अविनाश राज अभिषेक, अजीत, सूरज, बिट्टू, अमन, आदित्य, पुष्कर, गुलशन, अमित,सन्नी व आशीष के साथ अन्य खिलाड़ीयों शामिल थे. आयोजन की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष मो.ईरफान आलम, शमीम उर्फ मुन्ना, संयोजन संघ के सलाहकार चंद्रकांत चौधरी व संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम कुमार ने कर रहे थे.