20220829 113548

Naugachia: बिहार शिक्षा परियोजना के तहत तेतरी पकरा में, पांच दिवसीय “चहक” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

रिपोर्ट-मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के निर्देशानुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूल रेडिनेस मोड्यूल (चहक) का आयोजित कार्यक्रम रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी पकरा में शनिवार को समापन को हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड/संकुल स्तरीय गैर आवासीय प्रशिक्ष 23 अगस्त से 27 अगस्त 2022 तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया विजय कुमार झा के द्वारा किया गया था.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 44 विद्यालय से 88 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. जिसमें प्रत्येक विद्यालय से विद्यालय प्रधान तथा वर्ग प्रथम के नामित शिक्षकों ने भाग लिया.इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में सुबोध कुमार, निशांत अंदर, संजीव चौधरी, सविता कुमारी, वहीं मेंटर के रूप में प्रशांत कुमार, अभिनंदन राय तथा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में राजाराम साह ने भाग लिया.

प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य निपुण भारत मिशन के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्य को सौ प्रतिशत पूरा करना है.
इसके लिए एक माध्यम अपनाया गया. जिसका नाम चहक है.
यह खेल एवं गतिविधि आधारित 3 महीने का स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल है, जो विद्यालय के प्रथम कक्षा के नवप्रवेशी बच्चों को विद्यालय से जुड़ाव व ठहराव के लिए तैयार किया गया है. प्रशिक्षण के पांचवें दिन के द्वितीय सत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड नवगछिया के वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार यादव, शंभू साह, ललन कुमार, तथा अन्य प्रखंड से भी सम्मानित शिक्षक मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *