रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के अनुमंडलाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल का शनिवार को एक विदाई समारोह अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई. जहां नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, सीओ विश्वास आनंद, डीसीएलआर महेश्वर सिंह, पीजीआरओ मुकेश कुमार, बीडीओ चंदा भारती, अनुमंडल कर्मियों के साथ सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थिति थे. उपस्थित पदाधिकारियों ने एसडीओ को बुके व अंग वस्त्र से सम्मानित किया.
वहीं गोपालपुर बीडीओ ने मिथिला पेंटिंग भेंट की. अपने विदाई समारोह में यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि- यह मेरी विदाई नहीं समझें. मेरा स्थानांतरण बिहार में ही हुआ है. नवगछिया से मेरा विशेष लगा रहा है. जहां मेरी पहली पोस्टिंग हुआ. जो जीवन भर याद रहेगा. यहां सभी पदाधिकारियों व मीडिया कर्मियों का काफी सहयोग मिला है. सभी को एक उम्मीद मान कर चलते रहे.
वहीं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने भी एसडीएम के कार्यकाल की जम कर सराहना किया. कहा कि जहां भी जो काम करना पड़ता था उसमें सभी पदाधिकारियों मिल कर अनुमंडल क्षेत्र के छोटे-बड़े समस्याओं का बखूबी से आगे बढ़कर निदान कर लिया जाता था. जितना भी काम एसडीपीओ व एसडीओ के साहब के साथ किया गया उसमें अच्छा सपोर्ट मिला है.ज्ञात हो कि नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल का स्थानांतरण मुंगेर होने की बात बताई जा रही है. वहीं नवगछिया के अब नए एसडीओ उत्तम कुमार होंगे. जो पटना नगर सीटी के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में हैं.