20220826 141223

Bhagalpur: रात में प्रेमिका के घर मिलने पहुँचा प्रेमी, घर वालो ने दोनों को रंगेहाथ दबोचा..फिर » Recent Bihar

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर में नाबालिक जोड़े की शादी का मामला सामने आया है। नाबालिको के बीच पिछले एक महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घरवालों ने पहले बंदी बनाया। फिर उसके परिवार को बुलाकर गांव वालो के सामने मंदिर में शादी करवाई गई। मामला भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है।

दोनो की पकरौआ विवाह का विडियो जिले में खूब वायरल हो रहा है। अब लोग ये सवाल कर रहे है कि क्या गांव के मुखिया जी इस मामले में फंस जायेंगे। ऐसा इसलिए कि कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कहा था कि अगर किसी पंचायत में नाबालिक की शादी होती है तो मुखिया को भी दोषी करार दिया जायगा।

अब ऐसे में गांव के मुखिया का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। वो फिलहाल पटना में है। दरअसल बीते दिन युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुस गया। लड़की के परिजनों ने दोनो को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर दोनो की शादी गांव वाले के सामने करवाई गई। हालाकी अभी तक इस मामले पर स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन सबके मन में अब ये सावल उठ रहे है कि क्या मुखिया जी फसेंगे..?

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *