रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: गुरुवार को भागलपुर में सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान,सृजन घोटाले मामले में अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अशोक कुमार गुप्ता बांका में को ऑपरेटिव बैंक मैनेजर रह चुके है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बीते रात ही अशोक की गिरफ्तारी की हैं। अशोक कुमार गुप्ता का घर भागलपुर के गोरहट्टा चौक पर हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोप अशोक कुमार को सीबीआई की टीम शहर के सदर अस्पताल ले गई। जहां आरोपी का मेडिकल जांच करवाया गया। जांच उपरांत सीबीआई अशोक कुमार को अपने साथ ले गई। इस दौरान सीबीआई ने मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज किया।
सीबीआई को टीम छापेमारी करने के इरादे से बीते रात ही पटना से भागलपुर पहुंची थी। जहां सबौर स्थित कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम रुकी थी। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम पटना और दिल्ली दोनो जगह से आई थी। भागलपुर में छापेमारी के लिए तीन गाड़ी से 7 से 8 की संख्या में सीबीआई के अधिकारी पहुंचे थे। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पटना सीबीआई कोर्ट में आरोपी की पेशी होगी।
भागलपुर में दो दिनों से लगातार छापेमारी का दौर जारी है। बीते दिन से ही शहर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर पर आयकर विभाग छापेमारी कर रही है। वही दूसरी ओर सीबीआई की टीम भी छापेमारी कर निकल गई।
Also Read This: Bhagalpur में अपराधियो ने युवक का गला काट..आँख में छुरा घोंपकर की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल » Recent Bihar