रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर जिले के कई हिस्से में बुधवार सुबह से ही इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में गुंडा बैंक को लेकर भी शहर के 25 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है । Recent Bihar के पाठकों को बता दे कि- गुंडा बैंक को लेकर कोर्ट में भी मामला चल रहा है। जिसकी जांच के लिए मुख्यालय के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र निर्गत कर इन लोगों की जांच करने का निर्देश दिया था।
वही कल से पूर्व डिप्टी सह लोजपा नेता मेयर राजेश वर्मा, नाथनगर के समाजसेवी विजय यादव, सुल्तानगंज के व्यवसाय शिवम चौधरी सहित इनके सहयोगियों के घरों एवं प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए के जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं।
वही गुंडा बैंक की शुरुआत 1995 में नवगछिया से हुई थी जहां पर बैंक बनाकर लोगों को कर्ज दिया जाता था, और नहीं चुकाने पर उनका अपहरण जमीन लिखाने तक की कार्रवाई दबंगों के द्वारा की जाती थी। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद वहां यह सिलसिला रुका। लेकिन शहरी क्षेत्र में सफेदपोश लोगों के द्वारा गुंडा बैंक का संचालन किया जाने लगा। जिसको लेकर इनकम टैक्स की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। वही अभी कई अन्य और लोगों के नाम भी उस लिस्ट में हैं जिनके ऊपर कार्यवाही होनी बाकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।