IMG 20220823 WA0001 1

Naugachia Railway Station के पश्चिम केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आने से जवान लड़की की हुई मौत, परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के समीप सोमवार की सुबह रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती की बड़ी ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खरीक के तुलसीपुर वार्ड संख्या- 12 निवासी सुनील मंडल की 19 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गई। सूचना मिलते ही नवगछिया रेल जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल की गई। वही शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार घटना के बाद लोगों ने युवती को घायलवस्था में रेल पटरी से उठाकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने देखते ही युवती को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परीजन को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता सुनील मंडल अत्यंत गरीब हैं, वे परदेश में रहकर दैनिक मजदूरी कर चार बच्चे समेत पत्नी का पेट भरते हैं। घटना की सूचना पाकर मृतक के पिता घर के लिए निकल चुके थे। इधर घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। मृतक की माँ उषा देवी समेत भाई-बहन का रोरोकर बुरा हाल है।

मृतक दो भाई दो बहन में बड़ी थी। मृतक युवती बीए की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उसका मानसिक स्थिति सही नही चल रहा था। परीजन के अनुसार युवती कुछ दिनों से विक्षिप्त जैसी हड़कत करती थी। वही आज उसका इलाज कराने डॉक्टर के पास भागलपुर जाने वाली थी। इससे पहले घर में बिना किसी को कुछ बताए वह नवगछिया बाजार चली गई। इधर घरवाले उसे गाँव मे इधर इधर ढूंढ रहे थे। वही घटना के बाद छोटी बहन गुंजन कुमारी 16 वर्ष, भाई पीयूष कुमार 13 वर्ष और शिव कुमार 11 वर्ष सभी बहन के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे।

माँ उषा देवी बार-बार बेहोस हो जाती है। आसपास के लोग परिजन को ढांढस बंधाने में जुटे हैं। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव का दाहसंस्कार महादेवपुर शंकरपुर गंगाघाट पर कर दिया गया। इस बारे में नवगछिया रेल जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की मामले को लेकर नवगछिया रेल जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस गहराई से मामले की जांच करने में जुट गई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *