रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच काढ़ागोला रेलवे ट्रैक पर से नवगछिया जीआरपी ने एक 50 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया है. शव काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोड़ लाइन नंबर-04 पोल नंबर- सीआरआर-1012 के पास सुबह करीब 7:50 बजे बरामद की गई है.
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
मृतक के सर का बाल पका हुआ है. गिरने के बाद सर फट जाने से क्षत-विक्षत हो गया था. शव की पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचे जीआरपी पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि- किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर हीं अधेड़ की मौत हुई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव की शिनाख्त के लिए नवगछिया जीआरपी ने रखा हुआ है.