रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी दुर्गा मंदिर समीप, शुक्रवार को एक टोटो पलट जाने से उसके नीचे दबने से एक 4 वर्षीय बालक की मौत हो गई है. मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी दोनियां टोला वार्ड नंबर-14 निवासी सीताराम शर्मा के पुत्र अंकुश कुमार है. परिजनों ने बताया कि- अंकुश के पिता तेतरी दुर्गा मंदिर रोड में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. जहां से अंकुश वापस अपने घर पैदल जा रहा था.
इसी बीच रास्ते में हीं एक चालक अपनी टोटो घुमा रहा था. इसी दौरान एकाएक उसके टोटो पलट जाने से बगल होकर जा रहा अंकुश दब गया. टोटो के नीचे दबने से अंकुश के सर फट गया और उसकी मौके पर हीं मौत हो गई. मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मां चंदा देवी व पिता के साथ अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
अंकुश तीन भाईयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद टोटो चालक खरीक के यमुनियां निवासी कारे यादव को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया.