रिपोर्ट – कृष्णा कुमार, नारायणपुर
NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्री कृष्ण मंदिर परिसर से सुबह नौ बजे कलश शोभायात्रा नारायणपुर गंगा घाट पहुंचा उसके बाद वैदिक मंत्रोचारण के साथ 270 महिलाओं एवं युवतियां ने घड़ा में पवित्र गंगाजल भरा उसके बाद घोड़ा बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा श्री कृष्ण मंदिर परिसर पहुंचा। इस सोभा यात्रा में मुखिया सह मेला अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव,सरपंच छांगो यादव,पप्पू यादव,नीरो यादव,सुनील यादव,दिनेश यादव,शोषण यादव,सोलजर कुमार,नीतीश कुमार,चंदन कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने मिलकर सफल बनाया।
वहीं मुखिया सह मेला अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि 13 से 19 अगस्त तक दिन के दो बजे से शाम छह बजे तक मध्यप्रदेश उज्जैन से पधारी भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन वर्षा नागर कर रही हैं । 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी के दिन भी भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा।बीस और एक्कीस अगस्त को दिन के दो बजे से दंगल का आयोजन किया जाएगा।इस दंगल में नेपाल से थापा पहलवान अपने सहयोगी के साथ सिरकत करने पहुंचेंगे।रात्रि के नौ बजे से श्री कृष्ण नाट्य कला परिषद के कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन होगा।
बाइस अगस्त को दिन के दो बजे मटका फोर कार्यक्रम करने के बाद विषर्जन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में मेला संयोजक रणविजय यादव,मुखिया सह अध्यक्ष गुड्डू यादव,मंटू यादव,अनिल यादव,छांगो यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।