Bhagalpur Aagjani

Bhagalpur: पलक झपकते ही बीएन कॉलेज में लगी भीषण आग, कॉलेज कई डॉक्यूमेंट जलकर ख़ाक

रिपोर्ट – नंदन झा , नाथनगर

BHAGALPUR: तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के बीएन कॉलेज में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कॉलेज के एक कमरे में भीषण आग लगी जिसे लेकर छात्रों ने दमकल विभाग को सूचना दी। समय रहते आग पर नियंत्रण पा किया गया जिसके कारण किसी की जान को खतरा नहीं हुआ और समय रहते आफत टल गई। आग जी वजह से कितना नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जाना अभी बाकी है।

तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के बीएन कॉलेज के एक कमरे में अचानक आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में सब धुआं धुआं हो गया। पालक झपकते ही आग की लपटें पूरे कमरे में फेल गई और कमरे में रखें फाइल समेत अन्य कागजात जलकर राख हो गए । वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य को दी। जिदके बाद स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

छात्रों ने बताया की आग 6 से 7 बजे के बीच लगी। छात्र हॉस्टल से मेस की ओर खाना खाने जा रहे थे तभी उनकी नजर एक अजीब सी रौशनी पर पड़ी। जब ध्यान से देखा तो समझ आया की तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के बीएन कॉलेज के एक कमरे में आग लगी है। आग की तेज़ लपटों से उठते धुएं को देख एक बार तो वो घबरा गए लेकिन तुरंत ही दमकल विभाग को फोन किया। दमकल कर्मी करीब आधे घंटे बाद पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। छात्रों के मुताबिक जलते हुए कमरे पर उनसे पहले किसी और की नज़र नहीं पड़ी थी और अगर वो दमकल विभाग को समय रहते खबर नहीं करते तो तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के बीएन कॉलेज को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था. लेकिन सही वक्त पर आग पर काबू पा किया गया।

आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। पहला संदेह शॉर्ट सर्किट पर गया लेकिन कॉलेज के गार्ड का कहना है को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद थी ऐसे में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना ना के बराबर है। मामले में जांच की जा रही है और आग लगने के कारण को ढूंढा जा रहा है। गनीमत ये रही की आग की वजह से किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *