20240501 203850 1

Bihar Weather: बिहार में बरस रही है आग, 47 डिग्री से पार हुआ तापमान, मौसम विभाग ने इन जिलों में दी है चेतावनी

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का प्रकोप अत्यधिक बढ़ चुका है और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर महसूस किए जा रहे हैं. मंगलवार को राजधानी पटना सहित 16 जिलों में 41 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी दर्ज की गई. वहीं, दो जिलों में 47 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किए गए. चक्रवर्ती तूफान का असर अब बिहार में कमजोर पड़ गया है जिसके फलस्वरूप उत्तर बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को बक्सर, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास में भीषण गर्मी के साथ 45 डिग्री से ऊपर तापमान उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी गई है. वहीं, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद के अलावे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और नवादा में रात्रि भी काफी गर्म होने की चेतावनी दी गई है.

औरंगाबाद रहा सबसे गर्म

बीते मंगलवार को 2024 का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और और 16 जिलों में 41 डिग्री के ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं दूसरे नंबर पर रोहतास के डेहरी में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बक्सर में 46.4 डिग्री तापमान रहा लेकिन, यहां अत्यधिक उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. इसके अलावा अरवल में 46.9, गया में 46.8, रोहतास के बिक्रमगंज में 46.5 डिग्री तापमान रहा.

वहीं, भोजपुर में 45.6, नवादा में 45.4, राजगीर में 44.01, वैशाली में 43.9 डिग्री के साथ अत्यधिक तापमान की श्रेणी में रहा. राजधानी पटना में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, लेकिन यहां भी भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर दर्ज की गई. रात में सबसे कम अधिकतम तापमान समस्तीपुर और किशनगंज में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

छह जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ गया है. जिसकी बजह से आज बुधवार को उत्तर बिहार के 6 जिला मधुबनी, सुपौल, अररिया ,किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है, लेकिन इन जिलों में भी गर्मी में कमी होने के आसार नहीं हैं और वर्षा के बाद अत्यधिक गर्मी पड़ सकती है. वहीं, मानसून की शुरुआत के लिए केरल में परिस्थितियां अगले 5 दिनों में अनुकूल होने की संभावना है. केरल के कुछ दिनों बाद बिहार में मानसून दस्तक देगा, लेकीन मौसम विभाग की ओर से अभी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. उससे पहले अभी बिहार में भीषण गर्मी से निजात मिलने के कोई आसार नहीं है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *