BIHAR WEATHER TODAY: बिहार में मौसम अगले 5 दिनों तक सुहाना बने रहने की संभावना है। बुधवार को पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को पूरे प्रदेश में सर्वोच्च तापमान सामान्य से कम रहा। जोकि 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। बीते दो दिनों में उच्चतम तापमान में 8 डिग्री तक कमी नोटिस की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिन और बिहार के विभिन्न जिलों में बादल मंडराते रहेंगे. इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए बिहार के जमुई, बांका, भागलपुर और मुंगेर के कुछ भागों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान मेघगर्जन तथा वज्रपात भी होगी हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.
माना जा रहा है कि इस बार बिहार में बारिश का आंकड़ा पिछले कई सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है। मई के महीने में ही बिहार में 60 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। मौजूदा हालात को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे हफ्ते बारिश होगी और तापमान कम बना रहेगा। जानकार बता रहे हैं कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। अगले एक दो दिनों में उसमें और तेजी के आसार हैं। बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र बना हुआ है। लिहाजा प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार झमाझम बरसात हो रही है।
मुजफ्फरनगर में उमस के साथ मंगलवार को दिन भर बादलों की आंख मिचौली जारी रही। इस दौरान लोगों को दोपहर में तेज धूप से भी दो – चार होना पड़ा। बीते 24 घंटे में साढ़े तीन डिग्री तापमान में बढ़ोत्तरी होने से भी मौसम चेंज हुआ। हालांकि जो लोग गर्मी से बेहाल हैं उनके लिए खबर सुकून देने वाली भी है। मौसम विभाग ने 26 मई तक बारिश की उम्मीद जताई है। मौजूदा परिस्थितियों के चलते पूरे बिहार में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश होगी। साथ ही तापमान अधिकतम 36 से 39 डिग्री के बीच रहेगा।
छपरा जिले की बात करें तो यहां तापमान पिछले एक हफ्ते से लगातार चेंज हो रहा है। गत 3 से 4 दिनों में ही तापमान 4 से 5 डिग्री चेंज हुआ। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में जारी उठापटक के चलते आमजन में इसका प्रतिकूल असर नजर आ रहा है। जिससे मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं।