20240619 050622

नवगछिया: कदवा में लोन दिलाने आए एक एजेंट ने ₹ 1.15 लाख ठगी कर हुआ फरार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा दियारा पंचायत के कार्तिक नगर कदवा में महिलाओं को बहला फुसलाकर लोन दिलाने के नाम पर आए एक एजेंट ने वहां से करीब ₹1.15 (एक लाख पंन्द्रह हजार) रुपए ठगी करके फरार हो गया है। ठगी के शिकार हुए पीड़िताओं ने रीसेंट बिहार से बताया कि- एचडीएफसी बैंक की शाखा नवगछिया से एक व्यक्ति अपना नाम मनोज मंडल बताते हुए आया और बोला कि यहां कोई लोन लेने वाला है। जहां एक महिला ने हां कहते हुए अन्य महिलाओं को एकत्रित किया।

जहां ठग मनोज मंडल ने एक लाख रुपए का किश्त ₹2330 देने की बात करते हुए 38 महिने में,₹5860 महिना भरने की बात की। उसके बाद सभी से एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर दासो राम से पच्चीस सौ रुपए, लंदन कुमार से दो हजार, सुमन कुमार से एक हजार, चनुकी देवी से एक हजार, रंजो देवी से एक हजार बिनची देवी से एक हजार, तेतरी देवी से एक हजार, सावित्री देवी से एक हजार, फुनकी देवी से एक हजार, कलावती देवी से एक हजार व बेवी देवी से एक हजार समेत करीब एक लाख पंन्द्रह हजार रूपए की ठगी कर फरार हो गए हैं।

ठगी करने आए ठगों ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर रखा है। जिसके पास तीन मोबाइल नंबर था- 8809230176/7870881727/9693559600
उसके पास झारखंड की एक मोटरसाईकिल जिसका बीआर नंबर – जेएच10बीडी 4612 है।
सभी पीड़ित परिवार कदवा थाना में एक लिखित आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *