20240718 115834

बिहार: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन! CBI पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों से कर रही पूछताछ, सॉल्वर होने का शक

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में बुधवार (17 जुलाई) की रात पटना एम्स (AIIMS) के तीन डॉक्टरों को सीबीआई (CBI) टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीनों 2021 बैच के स्टूडेंट बताये जा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों से खबर है कि तीनों के रूम को भी सीबीआई ने सील कर दिया है और तीनों के लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई है.

बताया जा रहा है कि सीबीआई को शक है कि परीक्षा माफियाओं ने इन लोगों से पेपर सॉल्व करवाया था. इसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रक से पेपर चुराने वाले इंजीनियर को पटना से गिरफ्तार किया था. साथ में पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के रूप में हुई है.

आज SC में सुनवाई
बता दें नीट पेपर लीक मामले में गुरुवार यानी आज सुनवाई होनी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई कर रही है. माना जा रहा है कि तीनों जजों की बेंच आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है. बता दें इस महीने की शुरुआत में सीबीआई ने मुख्य आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया था, माना जा रहा है कि राकेश रंजन नीट पेपर लीक मामले में मुख्य भूमिका में है.

सीबीआई ने जाल बिछाया और रंजन को गिरफ्तार करने के लिए पटना और कोलकाता में चार जगहों पर छापेमारी की. हालांकि, सीबीआई ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, ताकि उस साजिश का पर्दाफाश किया जा सके, जिसने बड़े पैमाने पर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *