रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (J.L.N.M.C.H. Bhagalpur) में आए दिन इलाज में लापरवाही को लेकर मरीज के परिजनों द्वारा हंगामा की घटना सामने आती रहती है। इस कड़ी में सोमवार को एक बार फिर एक बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा और मायागंज अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया हैं.
दरअसल मामला मायागंज अस्पताल का हैं। जहां बांका जिला के रजौन के रहने वाले सुधीर कुमार की 8 वर्षीय बहन फूलन कुमारी की मौत हो गई। मृतक के भाई सुधीर ने बताया कि मेरी बहन का तबियत खराब हो गया था। हालत खराब होने पर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर आए। जिसके बाद अस्पताल में मेरी बहन को भर्ती कर इलाज करने के बजाय,डॉक्टर मेरे से बहन के बीमार करने का कारण पूछते रहे। इसी दरम्यान मेरी बहन की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि फिर अस्पताल वाले बोलने लगे की मेरी बहन का मौत पहले ही हो चुका था। मैं अपनी बहन का डेड बॉडी लेकर आया हूं। सुधीर ने अस्पताल पर ये भी आरोप लगाया कि अगर कोई अमीर का बच्चा होता तो डॉक्टर तुरंत आकर इलाज करते। लेकिन गरीब की बहन इलाज के अभाव में मर गई।
कहते का अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास
वही घटना को लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास ने कहा की – मृतका के भाई सुधीर कुमार द्वारा लगाए गये आरोप बिलकुल गलत है. फूलन कुमारी को मृत अवस्था में लाइ गई थी. उसकी मृत्यु काफी देर पहले हो चुकी थी. मृतका फूलन कुमारी के परिजन मृत्यु की खबर सुनने के बाद काफी आक्रोशित हो गये और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिए.