20221213 170401

नवगछिया में बेखौफ अपराधियों ने मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया में इन दिनों लगातार हत्याओं का दौर जारी है. ताज़ा मामला नवगछिया प्रखंड अंतर्गत बैसी पंचायत की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई निकेश यादव की गोली मार हत्या कर दी है. इस घटना को अंजाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने दी है.

बताया जा रहा है कि- निकेश यादव भवानीपुर में एक फोटो स्टेट की दुकान पर फोटो कॉपी करा रहे थे. इसी बीच नवगछिया थाना की ओर से एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने निकेश पर गोली चला दी. निकेश को तीन गोलियां छाती, हाथ व चेहरे पर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़े. छटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से निकेश को उठा कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया.

जहां निकेश की नाज़ुक स्थिति को देख चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां रास्ते में हीं निकेश यादव की मौत हो गई. घटना के कारणों का पता स्पष्ट रूप से नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते हीं नवगछिया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *