20250108 221419

नवगछिया: कदवा में तारबूज की खेती करने आए युवक की कोसी किनारे कटाव की धसान में दब कर मौत, मचा कोहराम

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोर समीप कोसी नदी के किनारे एक युवक की लाश मिलने की खबर मिली है। जहां बताया जा रहा है कि मृतक अहले सुबह शौच के लिए गया होगा। जहां कोसी नदी के किनारे दसान गिरने के बाद उसमें दब कर युवक की मौत हो गई है। मृतक भागलपुर जिले के टील्हाकोठी गांव निवासी नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर दियारा निवासी लक्ष्मण महततो के पुत्र संजीव कुमार महतो है।

मृतक को तीन पुत्र व एक अविवाहित लड़की समेत चार संताने हैं। बताया जा रहा है कि मृतक संजीव का ससुराल मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान बिन्दटोली में हीरा लाल महतो के यहां था। जहां संजीव चार दिन पहले तारबूज की खेती करने अपने ससुराल आया हुआ था।

लघु संका यानी शौच के लिए संजीव कोसी नदी किनारे गया हुआ था। जहां धसान गिरने के बाद उसमें दब कर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे। शव का का पंचनामा बना लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। वहीं परिजनों का शव के साथ रो-रोकर बुरा हाल था।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *