20221214 090707

नवगछिया: एनएच-31 पर ट्रक पर लदी सैकड़ो सिलेंडर हुआ ब्लास्ट..चालक के उड़े चिथड़े, धमाकों से दहल उठा पूरा इलाका

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला में एनएच-31 पर गैस सिलेंडर से लदी एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने इसके बाद एक के बाद एक कर सिलेंडर में विस्फोट होने लगा. जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि विस्फोट में ट्रक के चालक मुंगेर जिला के शंकरपुर गांव निवासी मंटू यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पुरे शरीर के चिथड़े उड़ गए. गैस सिलेंडर विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि करीब नवगछिया अनुमंडल के 25 किलोमीटर का इलाक़ा दहल उठा. गनीमत रही कि हादसा आबादी क्षेत्र से दूर हुआ, इसलिए ज्यादा जान-माल का ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ.

पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियों को रोक दिया. जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार देर रात 2.30 बजे एनएच-31 की है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि भागलपुर-खगड़िया की सीमा पर स्थित सतीशनगर में एनएच 31 पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ के आवागमन को रोक दिया था. जिसके बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. बहुत देर तक सिलेंडर में धमाके होते रहे. सैकड़ों मीटर दूर से भी आग की लपटें नजर आ रही थीं. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास किए गए. हालांकि सिलेंडर में लगातार विस्फोट होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी. वहीं हाइवे पर जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *