20230212 234101

Naugachia: टोटो चालक की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर की गई हत्या, मचा कोहराम

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी में, टोटो चालक की बेरहमी से पिटाई के बाद मफलर से गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक का चेहरा भी ईंट लाठी से कूचा गया है. मृतक थाना क्षेत्र के ही मक्खातकिया निवासी सुबोध सिंह के पुत्र अंकुश कुमार बताया जा रहा है. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दिए जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. हालांकि, परिजन शव उठाने नहीं दे रहे थे. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल से शव उठा कर जबरन 14 नंबर सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन करने लगे. जिससे आवागमन प्रभावित हो गया.

सड़क जाम होने के बाद लोगों में होने लगी हाथापाई
टोटो चालक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों जब पुलिस प्रशासन के खिलाफ और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे तो नवगछिया बाजार, असपताल, थाना, मकंदपुरपुर चौक जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग आधा घंटा सड़क जाम रहा. पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद सड़क पर से जाम हटाया गया. जहां जाम के दौरान मोटरसाइकिल सवार व राहगीरों के बीच हाथापाई भी हुई. प्रदर्शनकारियों के साथ बवाल काट रहे लोगों पर काबू पाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिर से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा.

पहले भी मृतक पर हुआ था हमला
मृतक के पिता सुबोध कुमार सिंह ने बाताया कि एक माह पूर्व हिमांशु पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने बेटे को पकड़ लिया था. तब किसी तरह वह अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल हुआ था. चार दिन पहले भी अपराधियों ने घर आकर धमकाया था. शनिवार रात में फोन कर घर से बुलाया गया था. अपराधियों ने मृतक का मोबाइल व पांच सौ रुपये छीन लिया था.

मफलर से गला दबाकर हत्या
घटना के वक्त युवक के पिता और भाई सन्नी कुमार खगड़िया में मछली मारने गए थे. मां चांदनी देवी, बहन क्रांति कुमारी, सपना कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीपीओ ने आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है. टोटो से युवक के मोबाइल का मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मफलर से गला दबाकर हत्या की गई है. बांस व ईंट से मुंह को कूच दिया है. घटना का कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. मृतक के भाई का मानें तो एक मोबाइल फोन को लेकर अंकुश की हत्या कर दी गई है. नवगछिया के महाराजजी चौक पर अंकुश के टोटो पर एक महिला और युवक मिल्की जाने के लिए बैठा था. जहां महिला के द्वारा मोबाइल चोरी करने का आरोप टोटो चालक पर लगाने के बाद युवक ने टोटो समेत चालक को बंधक बनाया था काफी नौंकझौक के बाद उस युवक ने शनिवार को टोटो चालक को धमकी भी दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *