रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: खैरपुर कदवा पंचायत के बिन्दटोली कदवा में शुक्रवार को एक दिवसीय श्रीश्री108 रामध्वनी संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ की गई. जिसमें पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल व पंचायत समिति सदस्य सरिता कुमारी के साथ सैकड़ों गणमान्य लोगों शामिल थे. यज्ञ प्रारंभ से पहले कलश शोभायात्रा निकाल कर जंगली टोला व खोपड़िया के रास्ते बाबा बिशु राउत मंदिर परिसर पहुंचे.

जहां सभी कन्याओं ने जल भरी कर खोपडिया के रास्ते पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे. उसके बाद सभी कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण की. जिसके बाद करीब तीन बजे यज्ञ का शुभारंभ किया गया. वहीं यज्ञ के आयोजक समस्त बिन्दटोली ग्रामवासियों की मानें तो शनिवार को हीं कलश का विसर्जन कोसी नदी के मारा धार में की जायेगी।