NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने खड़ीक थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा निवासी कुख्यात मौसम यादव को पिस्टल और छह जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा | नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली की हत्या, लूट, अपहरण ,रंगदारी सहित कई संगीन मामलों का कुख्यात अपराधी किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूम रहा है | पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खरीक थाना और नदी थाना पुलिस को कुख्यात की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिया |
दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विशपुरिया गांव के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से पाया , और जब पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा | पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा | पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए अपराधी की पहचान अलग-अलग थानों के 14 संगीन अपराधों के वांछित अपराधी कुख्यात मौसम यादव के रूप में हुई है |