NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखण्ड परिसर में गुरुवार को विशेष भर्ती अभियान के तहत सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर शिक्षित एवं बेरोजगार नवयुवक चयन किया गया इस दौरान 10वीं और 12वी के उर्तीण 21 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी का चयन किया गया. एसआईएस सिक्युरिटी गार्ड के अधिकारी अभिनाश झा ने बताया कि चयन में शिक्षिणीक योग्यता के साथ ही ऊँचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर अनिवार्य है विशेष भर्ती अभियान के आज सुरक्षा गार्ड 60 और सुपरवाइजर 5 का चयन किया गया चयनित अभ्यर्थियों को एसआईएस ट्रेनिग सेंटर मुजफ्फरपुर प्रशिक्षण केंद्र में पहुचने की तारीख दी जाएगी प्रशिक्षण के दौरान खाने पीने एवं पहनने के लिए आवश्यक किट प्रदान किए जाएंगे,
मौके पर उपस्थित नारायणपुर अंचल के बीडीओ हरिमोहन कुमार,अंचलाधिकारी अजय सरकार ,प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ,छात्र ज्योतिष कुमार,मुकेश कुमार ,गोलु कुमार, मिथुन कुमार,सौरव कुमार , सौरव कुमार,राज कुमार, संजय कुमार,अमन कुमार, अमरेश कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे