20220724 093024

Naugachia Crime: युवक ने शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का किया अपहरण; लाखो रुपये सहित सोना और चांदी के जेवरात लेकर फरार » Recent Bihar

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में शादी की नीयत से एक नाबालिग नौंवी के छात्रा की अपहरण कर लिए जाने की बात सामने आई है. जिसमें लड़की के पिता ने गोपालपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई है. लड़की के पिता ने गांव के हीं आरोपित प्रेमी युगल व उसके मां, बहन, भाई व तीन अन्य लोगों को आरोपी बनाते हुए आवेदन में कहा है कि- मेरे बेटी से गांव के हीं एक युवक ने प्रेम करता था.

जिसने शादी की नीयत से बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गए. मेरी बेटी के साथ सवा लाख रुपए नगद, एक लाख के दो भर सोने की व बीस भर चांदी के जेवर भी थे। जिसके लालच में शादी के बहाने बेटी को देर रात भगा ले गए. जब मेरी पत्नी की नींद टूटी तो बैड पर बेटी को नहीं देख काफी खोजबीन किया. लेकिन कहीं से बेटी की अतापता नहीं चल पा रही है.

23 जुलाई की सुबह गांव के एक युवक ने फोन कर बताया कि- तुम्हारी बेटी गांव के एक लड़के से प्यार करती है. कहीं केस करने की बात सोची तो उसकी हत्या कर लाश का भी पता नहीं चलने देंगे. बराबर लड़का पक्ष की ओर से धमकी दिया जा रहा है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *