रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: विक्रमशिला सेतु पथ पर मंगलवार को एक हाइवा से टकरा कर एक मोटरसाइकिल सवार युवक भागलपुर के खंजरपुर निवासी राजेश कुमार राम की मृत्यु हो गयी. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे परवत्ता थाने के एएसआई हेमंत कुमार ने युवक को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल पर मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान की गयी.
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
जानकारी मिली है कि इन दिनों राजेश कुमार राम रंगरा के भवानीपुर गांव में भवन निर्माण में मुंशी का काम करता था. देर शाम वह काम समाप्त कर अपने घर खंजरपुर लौट रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वैभव हॉटल के पास सड़क के एक किनारे पर एक हाइवा खड़ा था, जिससे युवक की मोटरसाइकिल टकरा गयी. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार देर शाम युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे.
परवत्ता के थनाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि फिलहाल पुलिस की देख रेख में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव को रखा गया है. बुधवार सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. युवक की मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.