रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ( Naugachia Sdpo Dilip Kumar) के निर्देश पर मंगलवार को कदवा ओपी थाने की पुलिस साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शराब बरामदगी के लिए छापेमारी की है. छापेमारी पकरा टोला, लक्ष्मीनियां व मालेग्राम में एसडीपीओ ने खुद किया है.
शराब व धंधेबाज की बरामदगी नहीं होने पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी ने जहरीली शराब के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए ऐसे धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कराने की अपील स्थानीय लोगों से किया है.