रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भागलपुर व मधेपुरा जिले के सीमांत क्षेत्र खलीफा टोला में मंगलवार की देर रात्रि एक मोटरसाईकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है.
मोटरसाइकिल मालिक उमाकांत यादव के पुत्र मनीष कुमार ने चौसा थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि-उसके हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल बीआर नंबर-43डब्ल्यू 6134 देर रात्रि ऊसके दरबाजे पर से चोरी हो गई.