रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा के लौआलगान बिन्दटोली में, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर वास्तुदेव बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा व कलश स्थापित कर एक दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया.
वहीं सोमवार की शाम करीब चार बजे यज्ञ समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन किया है. जहां समस्त बिन्दटोली ग्रामवासियों सहयोग कर रहे थे.