20230919 060550

Naugachia: ढोलबज्जा में, महिला को मारपीट कर किया जख्मी, मायागंज रेफर, एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के मरकोश पछियारी टोला में, आपसी वाद विवाद के दौरान एक महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. महिला के पैर व पीट पर गहरी जख्मी होने की बात बताई जा रही है. साथ हीं महिला नौ माहीने की गर्भवती भी है.

पीड़ित महिला रामटहल यादव की पत्नी मुलो देवी है. जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. महिला की पति रामटहल यादव ने जमीन विवाद में मारपीट कर उसकी पत्नी को जख्मी किए जाने की बात बताते हुए ढोलबज्जा थाने में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

जिसमें गांव के हीं वशिष्ठ यादव, शिव यादव, विजल यादव, विपीन यादव, सोचन यादव, चानो यादव, उदय यादव, कांग्रेस यादव व छोटेलाल यादव को आरोपी बनाया है. जिस पर ढोलबज्जा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरकलाल यादव के पुत्र छोटेलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *