रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: जदयू जिला नवगछिया के मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने बताया कि बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार जाति आधारित गणना रोकने की साजिश करने वाली भाजपा के खिलाफ पूरे बिहार में 15 सितंबर से 20 सितंबर तक पोल खोल अभियान के तीसरे चरण में काला दिवस मनाया जाना है।
इसी क्रम में जदयू संगठन जिला नवगछिया की ओर से जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में 19 सितंबर को शाम 4 बजे नवगछिया स्टेशन चौक पर काला पट्टा एवं काला गमछा बांधकर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद अजय मंडल, विधायक सह सचेतक सत्तारूढदल बिहार विधानसभा नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, विधान परिषद सदस्य विजय सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार, अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, प्रमोद राय, बुलंन जी चौधरी, गुलशन मंडल, सभी प्रखंड प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष समेत जिला के सभी कार्यकर्तागण भाग लेंगे।