नवगछिया: टॉप-10 में शामिल 25 हजार के कुख्यात ईनामी अपराधी मुन्ना मंडल ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। नवगछिया पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार दविश के कारण टॉप 10 में शामिल पच्चीस हजार रूपए का एक कुख्यात ईनामी अपराधी ने व्यवहार न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। इसकी जानकारी नवगछिया आरक्षी अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। जिसमें बताया जा रहा है, एसपी ने बताया कि बीते वर्ष 2 जून को बिहपुर थानांतर्गत ग्राम-भ्रमरपुर सतियारा निवासी गोरेलाल के पुत्र नितीश कुमार को आपसी विवाद को लेकर मुन्ना मंडल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर जख्मी कर दिया था। ईलाज के दौरान नीतीश कुमार की मौत हो गई। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड सं0-165/24 दर्ज किया गया था। इस घटना को लेकर कांड में शामिल दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसी कांड में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस की लगातार छापेमारी एवं कार्रवाई के कारण फरार अभियुक्त दिवाकर मंडल के पुत्र मुन्ना मंडल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। जहां उन्हें पुलिस अभिरक्षा के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हत्या/रंगदारी/आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर कांडों में रहा है इनका आपराधिक इतिहास।

नवगछिया आरक्षित अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया है कि मुन्ना मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है, इनके विरुद्ध बिहपुर थाना में आधे दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्होंने पिछले करीब 10 वर्षों से हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *