- 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 1 मोटरसाइकिल एवं 1 ई-रिक्शा वाहन जप्त
NAUGACHIA: गोपालपुर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर गोपालपुर थाना कांड संख्या- 353/22, शस्त्र अधिनियम एवं 414 भादवि के प्राथमिकी अभियुक्त गोपालपुर थाना के तीनटँगा करारी बाबुटोला निवासी अजय कुमार पिता प्रमोद शर्मा और नवगछिया पकरा निवासी अजय कुमार पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह को बाबूटोला तीनटँगा करारी से प्रपुअनि मुलायम प्रसाद यादव एवं बज्रा प्रभारी के द्वारा 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 1 मोटरसाइकिल और 1 ई-रिक्शा वाहन के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन गोपालपुर पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद दोनो को जेल भेज दिया गया।
दूसरी ओर परबत्ता थाना कांड संख्या- 69/22, के आरोपित थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी विपिन यादव पिता रामचन्द्रिका यादव को परबत्ता थाना के एएसआई मुकुंद मुरारी के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर मंगलवार को नवगछिया पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। वही गोपालपुर थाना कांड संख्या- 349/22, पोक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के अहिया पूरब पासवान टोला निवासी विशाल कुमार पिता देवेंद्र पासवान को थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन जेल भेज दिया गया।