NAUGACHIA: नवगछिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नवगछिया जिरोमाइल स्थित एक चाय दुकान पर छापेमारी कर एक अपराधी को एक लोडेड पिस्टल और चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी मो इमरान शेख के पुत्र मो सुबेर शेख बताया जाता है।
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल और मैग्जीन में लोड चार गोली के साथ एएसआई हरिशंकर कश्यप के द्वारा गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसकी यमहा फ़ैज़र मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जप्त कर लिया गया। वही मौके से उसके साथ चाय दुकान पर बैठे तेतरी के दो युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता करने में पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है कि युवक के परिवार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, गिरफ्तार मो सुबेर के भाई मो जुबेर हत्या समेत अन्य मामले में कई बार जेल जा चुका है। बुधवार को गिरफ्तार अपराधी का नवगछिया पीएचसी में मेडीकल जांच के बाद जेल भेजा जाएगा।