- एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
- परबत्ता थाना पुलिस जांच में जुटी
NAUGACHIA: परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी 14 नम्बर सड़क, क्लबलिया धार के समीप सोमवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब भागलपुर के एक वस्त्र व्यवसायी से मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार सटाकर 2 लाख 89 हजार रूपीए की लूट लिया।पीड़ित वस्त्र व्यवसायी, भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा बाघरपुर निवासी संजय रजक कटिहार के कुर्सेला और नवगछिया से कुल 2 लाख 89 हजार रूपीए कलक्शन कर अपनी मोटरसाइकिल से तेतरी के रास्ते 14 नम्बर सड़क से भागलपुर जा रहे थे।
वही तेतरी 14 नम्बर सड़क क़लबलिया धार से आगे बढ़ने पर पीछे से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने कट्टा सटाकर रूपीए वाला बैग लेकर तेतरी, नवगछिया की ओर भाग गया। घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय परबत्ता थाना में सूचना दिया गया। जिसके बाद परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई। मामले को लेकर पीड़ित वस्त्र व्यवसाई ने परबत्ता थाना में अज्ञात पर कांड दर्ज कराया है।
इधर लूट की वारदात के बाद परबत्ता और नवगछिया थाना की पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्ती बढ़ा दिया गया है। घटना की सुबह मंगलवार को टेक्निकल सेल के बबलू पंडित के साथ घटनास्थल समेत आसपास के क्षेत्रों में जाकर पड़ताल की गई। इस बारे में परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी जारी है, जल्द ही कांड का उद्भेदन और संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।