IMG 20220627 WA0012 1

नवगछिया: गोपालपुर पीएचसी में रखी एंबुलेंस में लगी भीषण आग; मची अफरा-तफरी

NAUGACHIA: गोपालपुर पीएचसी परिसर में रविवार की दोपहर ढाई बजे के करीब कबाड़ वाले द्वारा परिसर के कबाड़ में आग लगाई गई। इसमे वर्षों से खराब पड़ी एक पुराने एंबुलेंस में किसी तरह आग पकड़ ली और तेज धुआं के साथ धुंधु कर जलने लगा। आग लपटें धीरे धीरे उपर उठ रही थी। जिसके बाद वहां की स्थिति भयावह हो गई। पूरा अस्पताल परिसर समेत बगल के गोपालपुर थाना परिसर तक धुंआ फैल गया।

इस दौरान अस्पताल परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं अस्पताल में मौजूद मरीजों में भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। सभी इधर उधर भागने दौड़ने लगे। मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस अन्य कई सामान को डाक लगाकर जिला मुख्यालय से बेचा गया था। जिसमें पटना से आई टीम ने इसे खरीद कर ले जा रहा था। वही एंबुलेंस में मधुमक्खी के छत्ता को हटाने के लिए आग लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिसमे बहुत बड़ी घटना होने से बच गया। वही आग के बगल में दवाई का स्टोर था। साथ ही बिजली का बड़ा ट्रांसफर भी लगा था। अब सबसे बड़ी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है आखिर इस तरह आग लगाने का इजाजत किसने दिया। घटना से कुछ हताहत होने की सूचना नहीं है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *