IMG 20220627 WA0015

भागलपुर: युवा राजद ने चलाया सदस्यता अभियान,नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के पहली बार आगमन पर हुआ अभिनंदन

BHAGALPUR: पीरपैती प्रखण्ड राजद युवा अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान एवं पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बसारूल हक का पहली बार पीरपैंती आगमन पर अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।वहीं युवा राजद जिला अध्यक्ष ने कहा की संगठन को धारदार एवं मजबूत बनाना है। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से कमर कस लेना है।

युवा साथी हर बूथ तक जाकर सदस्यता अभियान चलाएं और पार्टी में सभी जाति के लोगों को जोड़ें,जो साथी हमसे बिछड़ गए हैं उसे साथ लाएं। वहीं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ महासचिव विक्रम मंडल ने कहा की अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अंतर्गत आने वाली कई जातियां पहले राजद के साथ थी।लेकिन विगत चुनाव से कुछ जातियां नहीं है वैसे भाइयों को अपने पार्टी के विचारधारा से अवगत करा पुनः पार्टी से जोड़ें।

मौके पर युवा राजद जिला उपाध्यक्ष अंकित, गुड्डू , युवा राजद सचिव अनवर आलम, युवा राजद प्रधान महासचिव मोहम्मद सज्जाद आलम, अजय यादव, कुन्दन यादव, बालकृष्ण, सुबोध, गौतम, चंदन,मिथिलेश कापरी, चान्द अली सहित राजद के अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *