IMG 20220627 WA0009

नवगछिया: अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर निकाली जागरूकता अभियान

NAUGACHIA: अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर रविवार को बिहपुर थाना की पुलिस टीम व7 बभनगामा के होली ड्रीम पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में प्रभात फेरी के माध्यम लोगो को जागरूक किया ग़या। जागरूकता रैली बभनगामा बाजार से दुर्गा मंदिर परिसर होते हुए बभनगामा हाट का भ्रमण कर होली ड्रीम पब्लिक स्कूल परिसर में सम्पन्न किया गया।

जिसमें अनन्या कुमारी, रिया भारती, मोहम्मद सफी, मोहम्मद रेहान, प्रशांत कुमार, आरव कुमार, अक्षय कुमार, विशाल कुमार, दिलखुश कुमार, लाडली कुमारी, मोहम्मद कुतुब, मोहम्मद शफी, सोनू कुमार आदि छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने भाग लिया। स्कूल के बच्चों ने छोटे छोटे बैनर के माध्यम से समाज में नशा से बचाव के लिए कई तरह के संदेश लिखकर व नारा लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा, आयोजन का लक्ष्य समाज को नशा के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त समाज बनाना है।

प्राचार्य राहुल शांडिल्य ने बताया कि छोटे बच्चों को अभी से नशा से बचाव और उसके दुष्परिणाम से अवगत कराएं। तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। मौके पर समाजसेवी निरंजन साह, अमित पाल, सुमित कुमार व अन्य कई शामिल थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *