20221124 071646

Naugachia: कदवा थानाध्यक्ष मुकेश सिंह के पहल पर सीओ विश्वास आनंद ने फोरलेन सड़क पर से हटाया अतिक्रमण

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानि कदवा के फोरलेन सड़क की बीच डिवाइडर को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया था. जिससे आए दिन छोटे-बड़े वाहनों की ठोकर से लोग सड़क दुघर्टना की शिकार हो जा रहे थे. जिसे देखते हुए कदवा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के विशेष पहल पर वहां के मुखिया नरेश सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, सरपंच सिराज साह, पंचस मृत्युंजय राय, माले नेता रामदेव सिंह व निरंजन भारती के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने चार दिन पहले सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पैदल मार्च करते हुए लोगों को दो-तीन दिनों का अल्टिमेटम दिया था.

जिस पर आज कार्यवाही करते हुए नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने कदवा थाना के पुलिस की मदद से फोरलेन सड़क के बीच डिवाइडर को अतिक्रमण मुक्त कराया है. सूचना मिलने पर दर्जनों लोगों ने डिवाइडर के बीच रखे जलावन, पशुओं की पुआल, गोबर की ढेर, फूस टाट की छत्ती नांद व अन्य सामानों को हटा लिया था. बचे सामानों को जप्त करते हुए ट्रेक्टर पर लोड कर थाना लाया गया है. सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि- जो लोग सूचना के बाद स्वयं हटा रहे थे उसे हटाने छोड़ दिया गया है. करीब 99 फीसदी लोगों के सामानों को हटा कर अतिक्रमण मुक्त किया गया. दुबारा यदि इस तरह अतिक्रमण करेंगे तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के साथ सशस्त्र पुलिस बल व पंचायत के अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे. वहीं इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना कर रहे थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *