20221124 070907

Naugachia: कदवा में कॉ० महेश्वर भगत और उदय भगत के शहादत दिवस पर सीपीआईएमएल (भाकपा-माले) ने संकल्प सभा का किया आयोजन

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: गरीबों, दलितों, पिछड़ों व शोषण के खिलाफ उनके विकास के लिए आवाज उठाने वाले कदवा के संघर्षशील भाकपा (माले) नेता महेश्वर भगत व उदय भगत के शहादत दिवस पर आज कदवा में एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में आए केंद्रीय कमिटी के सदस्य सह काराकाट के विधायक अरुण सिंह, राज्य कमिटी सदस्य कामरेड एसके शर्मा, जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, मुकेश मुक्त, रणधीर यादव, रेणु देवी, सुशील कुमार भारती, नई मालम, पुरुषोत्तम दास, विष्णु कुमार मंडल, राजदेव निरंजन भारती, मणिकांत सिंह, गुरुदेव सिंह, चौसा मधेपुरा के मुन्ना जायसवाल, योगेंद्र महतो, संतोष पौद्दार, ब्रह्मनारायण सिंह, सुबोध शर्मा, रामचंद्र साह, व रामबालक सिंह के साथ पंचस मृत्युंजय राय एवं अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.

जहां सभी ने अपने संबोधन में कहा कि रोजी-रोटी, पर फासीवाद, हमले के खिलाफ जनप्रतिनिधियों के लिए भाकपा माले को मजबूत करें. कमरतोड़ मंहगाई, बेऱजगारी मुस्लिम दलितों महिलाओं पर लगातार होते हमलाओं, बुलडोजर राज और बढ़ती तानाशाही के खिलाफ संघर्ष तेज करें जैसे नारे लगाए जा रहे थे. वहीं शहीद उदय भगत व महेश्वर भगत के स्मारक गोला टोला में उसके समाधिस्थल पर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उसके वीरता को याद किया और लाल झंडे के साथ झंडोत्तोलन भी किया साथ हीं उसके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी किया.

उसके बाद सभा स्थल मवि खैरपुर कदवा व थाना चौक के मैदान आ कर जन सभा को संबोधित किया. सभा में उपस्थित शहीद उदय भगत की पत्नी उमा देवी को पुष्पमाला पहनाकर कर कार्यकर्ताओं ने सप्रेम सम्मानित किया. ज्ञात हो कि- उदय भगत ठाकुर जी कचहरी टोला व निरंजन भारती के पिता महेश्वर भगत कंचनपुर कदवा के एक आदर्श पुरुष थे. बताया जा रहा है कि- आज से 32 वर्ष पहले उदय व महेश्वर भगत ढोलबज्जा में एक बीपी मंडल आरक्षण वाला कुछ मुहिम चला रहे थे. जिस सभा को संबोधित कर दोनों व्यक्तियों वापस घर आ रहे थे कि इसी बीच पचगछिया टोला कदवा पहुंचते हीं पूरब बांस बिट्टा के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उदय भगत व महेश्वर भगत को गोली मार कर उसके हत्या कर दिया था.

उसके साथ आ रहे बगड़ी टोला कदवा निवासी राधेश्याम रजक किसी तरह भाग अपनी जान बचा ली. कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए माले नेता रामदेव सिंह ने कहा कि- जनहित के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा. ठाकुर जी कचहरी टोला, कंचनपुर, व कार्तिक नगर कदवा को कोसी नदी के कटाव से बचाने के लिए अनुमंडलीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी भागलपुर मुख्य सचिव भागलपुर से बात किया गया और उन्होंने काम भी शुरू हुआ जिसमें जिलाधिकारी बोले थे कि तीन किलो मीटर बोल्डर पीचिंग का काम करा बचाव कार्य किया जाएगा. लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है. रामदेव सिंह ने बताया कि- जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कदवा में कटाव को लेकर संघर्ष जारी रहेगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *