20250108 135232

Bihar: सुपौल में तेंदुआ का आतंक, घर में घुसकर बैठा, वन कर्मी समेत 4 लोग हो गए घायल

BIHAR: सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 02 रानीगंज में एक चीता ने 19 वर्षीय नंदन कुमार पर हमला कर जख्मी कर दिया. जिस का उपचार बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अशोक मंडल के घर कुछ महिलाएं कपड़े सिलवाने के लिए बैठी थी की इसी दौरान नंदन कुमार भी वहां पहुंचा इतने में कुछ गरजने की आवाज सुना. जैसे ही लोगों ने घर के चौकी के निचे झांक कर देखा, तो उनके पांव तले जमीन खिसक गयी, तब तक चीता ने नंदन पर हमला कर जख्मी कर दिया.

इस घटना से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. वहीं, चीता भागकर मुलाय मंडल के घर में घुस गया. लोग इधर उधर खोज रहे थे की एक महिला जब पूजा करके घर गयी, तो देखा चीता बैठा है. महिला ने बड़ी चालाकी से दरवाजा बंद करके वन विभाग और 112 को डायल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को पसीने छूट रहे थे, क्योंकी उनके पास ऐसा कुछ नहीं था, जिससे चीता को पकड़ सके. इस बीच चीता को लगने लगा की लोग हमको चारों ओर से घेर लिया है, ऐसे में चीता ने छत में जो टीना था, उसे तोड़कर बाहर जंप लगा दिया.

इस हमला में पीआरएस शिवरंजन का सिर्फ जैकेट ही फटा. शरीर मे कोई जख्म नहीं हुआ, जबकि चीता ने फिर एक पर हमला कर घायल कर दिया और फिर एक घर में घुस गया. हैरत की बात यह रही कि उस घर में दरवाजा तक नहीं है. इतना ही नहीं चीता ने घर से निकल कर फिर एक पर हमला कर जख्मी कर दिया. फिर पूजा घर में घुस गया. वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *