image editor output image578206045 1717506440819

Chirag Paswan: चिराग पासवान हाजीपुर से जीते, CM नीतीश से कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क पर दिया क्लियर कट जवाब

BIHAR: जमुई से सांसद रहे एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने इस बार हाजीपुर से चुनाव जीत लिया है. चिराग पासवान ने कहा कि यह जीत उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी जीत है. मंगलवार (04 जून) को चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में एनडीए का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा. फाइनल रिजल्ट आने के बाद प्रदर्शन और बेहतर होगा.

इस दौरान इस सवाल पर कि खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार से संपर्क साध रहा है. इस पर चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयास करके देख लें. इस बार अब कुछ नहीं होगा. चिराग ने कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डोरे डालने का प्रयास कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ा है. मजबूती से हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं.

विपक्ष पर चिराग पासवान ने किया हमला
आगे पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से एक सांसद की पार्टी को गठबंधन में पांच सीटें विश्वास करके लड़ने के लिए दी गईं इसके लिए मुझे खुशी है. एलजेपी (रामविलास) गठबंधन के विश्वास पर उतरी है. कहा कि जिस तरीके से विपक्ष दावे करता था कि सूपड़ा साफ हो जाएगा. खाता तक नहीं खुलेगा ऐसे में मुझे लगता है अभी मतगणना चल रही तो फाइनल रिजल्ट के बाद हम बड़ी जीत की ओर अग्रसर होंगे.

बीजेपी क्यों पिछड़ रही है इस पर कहा, “मैं मानता हूं फाइनल रिजल्ट आते आते परिणाम हम लोगों के पक्ष में होंगे. एक बार फाइनल रिजल्ट आ जाए तो कमेंट करना ठीक होगा. मेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सबकी गठबंधन में भूमिका है. अंतिम परिणाम में एनडीए का प्रदर्शन और बेहतर होगा.”

चिराग ने कहा कि अमित शाह का फोन आया था. पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने मुझे बधाई दी. एनडीए की बैठक है उसकी जानकारी दी. कल (बुधवार) बैठक के बाद सरकार बनाने को लेकर क्या रणनीति होगी उस पर चर्चा होगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *